कर्नाटक टेनिस संघ लेवल-1 ऑफिशिएटिंग कोर्स आयोजित करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरु, 31 जनवरी (आईएएनएस): कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) अपने परिसर में 13 और 14 फरवरी को दो-दिवसीय केएसएलटीए स्लेवल-1 का एक ऑफिशिएटिंग पाठ्यक्रम आयोजित करेगा।

अनुभवी आईटीएफ (अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ) स्तर 3 के अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाने वाला यह पाठ्यक्रम, टेनिस के बारे में बुनियादी जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा।


इसमें सफल उम्मीदवारों को एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) और राज्य रैंकिंग आयोजनों के लिए योग्य माना जाएगा। इच्छुक अधिकारियों को कर्नाटक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा।

16-65 आयु वर्ग के और देश भर से इच्छुक उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए कहा गया है।

फिलहाल, केवल महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन राज्य स्तर पर लेवल-1 पाठ्यक्रम आयोजित करता है।


– आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)