कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव 5 दिसंबर को

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की कि कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों के लिए उपचुनाव पांच दिसंबर को कराए जाएंगे और मतगणना नौ दिसंबर को होगी।

  इसके एक दिन पहले आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया था कि कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों के लिए 21 अक्टूबर के उपचुनाव स्थगित किए जाएंगे।


आयोग ने कहा कि उम्मीदवार 11 नवंबर से नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जो 18 नवंबर तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी।

निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि जिन उम्मीदवारों ने 23 सितंबर और 28 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल कर दिया है, उनके नामांकन पत्रों की जांच भी 19 नवंबर को ही होगी।

उपचुनाव पर निर्णय विद्रोही विधायकों की सर्वोच्च न्यायालय में लंबित याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के मद्देनजर लिया गया है। तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद विद्रोही विधायकों ने सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।


लेकिन उपचुनाव के कार्यक्रम का संभवत: मतलब यह था कि अयोग्य ठहराए गए विधायक फिर से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और मध्य जुलाई में 10 दिन के विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। जिसके कारण 14 माह पुरानी एच.डी. कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 23 जुलाई को गिर गई थी।

उसके बाद तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने 25 जुलाई और 28 जुलाई को 17 बागी विधायकों को मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल (2018 से 2023) के अंत तक के लिए अयोग्य ठहरा दिया था।

निर्वाचन आयोग ने 21 सितंबर को पूर्व बागी विधायकों झटका देते हुए उपचुनाव की तिथि 21 अक्टूबर घोषित कर दी और मतगणना की तिथि 24 अक्टूबर।

जिन सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं, उनमें अथानी, राणेबनपुर, कगवाड, हिरेकेरुर, येल्लापुर, यशवंतपुरा, विजयानगरा, शिवाजीनगर, होसाकोटे, हरसुर, कृष्णाराजपेट, महालक्ष्मी लेआउट, केआर पुरा, और चिकबल्लापुरा शामिल हैं।

हालांकि आयोग ने आर.आर. नगर और मस्की विधानसभा सीटों के कार्यक्रम घोषित नहीं किए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)