करतारपुर कॉरिडोर: अमृतसर में दिखे सिद्धू और इमरान खान के पोस्टर, दोनों को बताया ‘असली हीरो’

  • Follow Newsd Hindi On  
करतारपुर कॉरिडोर: अमृतसर में दिखे सिद्धू और इमरान खान के पोस्टर, दोनों को बताया 'असली हीरो'

चंडीगढ़ | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कांग्रेस के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीर वाले पोस्टर रहस्यमयी तरीके से अमृतसर में सामने आए हैं, जिसमें दोनों को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा को भारतीय क्षेत्र से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ‘असली नायक’ बताया गया है। मंगलवार को दिखाई देने वाले पोस्टर में से एक में लिखा था, “करतारपुर साहिब गलियारे के पीछे के असली नायक। हम, पंजाबी, स्वीकार करते हैं कि इसका श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान को जाता है।”

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, नगर निगम ने कुछ घंटों के भीतर इन पोस्टर को हटवा दिया।


माना जाता है कि भारत से लगी सीमा से करीब 4 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित करतारपुर गुरुद्वारा का निर्माण उस स्थल पर हुआ, जहां 16 वीं शताब्दी में गुरु नानक की मृत्यु हुई थी। इसे 4.2 किलोमीटर लंबे करतारपुर साहिब गलियारे से जोड़ा जाने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर गलियारा का उद्घाटन करेंगे और 12 नवंबर को पड़ने वाले गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती समारोह के अवसर पर करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को रवाना करेंगे।


इमरान खान का ट्वीट- करतारपुर सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)