करुणारत्ने ने हार के लिए मध्यक्रम को दोषी ठहराया

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 16 जून (आईएएनएस)| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 87 रनों की हार के लिए टीम के मध्यक्रम को दोषी ठहाराया।

मौजूदा चैम्पियन द्वारा दिए गए 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय श्रीलंका का स्कोर 153/2 था, लेकिन पूरी टीम 45.5 ओवर में 247 रनों पर ही सिमट गई।


करुणारत्ने ने मैच के बाद कहा, “विकेट बहुत अच्छी थी। उस पर सीम मूवमेंट भी थी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए विकेट फिर भी अच्छी थी। हमने पहले 25 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की, फिर फिंच और स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन अंतिम ओवरों में हम वापसी करने में कामयाब रहे।”

करुणारत्ने ने कहा, “हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा पाए और जब मध्यक्रम आया तो वो भी बेहतरीन शुरुआत का लाभ नहीं उठा पाया। वे दबाव नहीं झेल पाए।”

इस बीच, करुणारत्ने ने आस्ट्रेलिया की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आस्ट्रेलिया के पास शीर्ष स्तरीय गेंदबाज हैं। हम पहले भी उनका सामना कर चुके हैं और हमारे पास इस बार गेम प्लान नहीं था। हमें बारिश के कारण भी कुछ मैच खोने पड़े।”


आस्ट्रेलिया अगले मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी जबकि श्रीलंका का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)