कश्मीर : हिमस्खलन में 4 जवान शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 4 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में सेना के चार जवान शहीद हो गए। सेना ने इसकी पुष्टि की। कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सेना का एक चौकी मंगलवार को हिमस्खलन की चपेट में आ गई थीं, जिसमें तीन सैनिक शहीद हो गए थे।

एक अन्य घटना में, मंगलवार को गुरेज सेक्टर में एक गश्ती दल बर्फीले तूफान में फंस गया और सेना का एक जवान शहीद हो गया।


सेना ने कहा कि बचाव और चिकित्सा टीमों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, चार सैनिकों ने जान गंवा दी।

सेना ने कहा कि बचाव दल दोनों घटनाओं में सभी जवानों के पार्थिव शरीर को बरामद करने में कामयाब रहा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)