कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भाग निकले

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे, वहीं इस मुठभेड़ में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

गुरुवार की रात बीरवाह इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान एक एसपीओ अल्ताफ अहमद की मौत हो गई और मंजूर अहमद के रूप में पहचाने जाने वाले पुलिसकर्मी घायल हो गए।


पुलिस ने घायल आतंकवादियों के खून के निशान का पीछा किया और एक दूसरे गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।

इंस्पेक्टर जनरल पुलिस विजय कुमार ने कहा, दो आतंकवादियों का एक समूह था, जो मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए हैं। उनके खून के निशान को देखते हुए दूसरे गांव में तलाशी जारी है।

उन्होंने कहा, खोज अभियान चल रहा है। आतंकवादियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।


यह मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब बीरवाह में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सुरक्षा बलों के पास एक विशिष्ट इनपुट था। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम उस स्थान पर पहुंची जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिए, जो आगे चलकर मुठभेड़ का रूप ले लिया।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)