कश्मीर के लिए ‘आवाज उठाने’ में शाहिद अफरीदी आगे

  • Follow Newsd Hindi On  

कराची, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में कश्मीर को लेकर छाए बुखार ने क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को भी जकड़ा हुआ है। कश्मीर के मुद्दे पर ‘आवाज उठाने’ का कोई मौका वह नहीं छोड़ते और जैसे ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर मुजफ्फराबाद में रैली करने जा रहे हैं, अफरीदी ने तुरंत कहा कि वह इस रैली में शिरकत करेंगे।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, लाला के नाम से मशहूर अफरीदी ने पाकिस्तानी अवाम से प्रधानमंत्री इमरान खान का साथ देने की अपील की है। उनका कहना है कि इमरान ने कश्मीर के लिए आवाज ‘बुलंद’ की है और सभी को उनकी आवाज में अपनी आवाज मिलाने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि खान की आवाज में आवाज मिलाने के लिए वह खुद 13 सितम्बर को मुजफ्फराबाद जाएंगे।

इमरान ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि कश्मीर की तरफ दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए वह शुक्रवार 13 सितम्बर को मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी) में ‘बड़ी रैली’ करेंगे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)