कश्मीर में लश्कर के ठिकाने को किया गया नेस्तोनाबूत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में झेलम नदी के किनारे स्थित कावेनी गांव के पास सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान लांच किया और लश्कर-ए-तैयबा के एक अंडरग्राउंड ठिकाने का पता लगाया और उसे नेस्तेनाबूत कर दिया।

पुलिस ने कहा कि नर्सरी क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की उपस्थिति की विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद यह अभियान चलाया गया।


पुलिस ने कहा कि यह ठिकाना 2.5 फीट लंबा और 2.5 फीट चौड़ा था। इसे आयरन लीड से कवर किया गया था। इसमें दो कमरा और एक टॉयलेट मौजूद था।

पुलिस ने कहा कि ठिकाने से कुछ दस्तावेज और पिस्तौल, मैग्जीन और तीन ग्रेनेड समेत काफी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)