कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 13 फरवरी (आईएएनएस)| कश्मीर घाटी में एक बार फिर बुधवार शाम को 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकी मकबूल भट की बरसी पर इंटरनेट कुछ घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया था।

पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने पहली बार पिछले महीने 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की थी। हालांकि, ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा अभी तक निलंबित बनी हुई है।


सोशल मीडिया को ब्लॉक कर दिया गया है और केवल चिह्नित वेबसाइटें ही इंटरनेट पर उपलब्ध हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)