कश्मीर को लेकर विवादित बयानों के बीच पहलवान बजरंग पुनिया का ये ट्वीट दिल जीत लेगा

  • Follow Newsd Hindi On  
कश्मीर को लेकर विवादित बयानों के बीच पहलवान बजरंग पुनिया का ये ट्वीट दिल जीत लेगा

नई दिल्ली। अनुच्छेद-370 के हटने के बाद से कई राजनेताओं ने जम्मू एवं कश्मीर की महिलाओं पर विवादित बयान दिया। इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) शांति का संदेश लेकर आए। अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा मिलता था, जिसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया।

पूनिया (Bajrang Punia) ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “ना कश्मीर में ससुराल चाहिए, ना ही वहां पर मकान चाहिए, बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये, अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए। जय हिंद जय भारत।”



पूनिया (Bajrang Punia) के इस ट्वीट से एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में एक सभा के दौरान कहा कि लोग कह रहे थे कि अनुच्छेद-370 के समाप्त होने के बाद अब कश्मीर की महिलओं से शादी की जा सकती है।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब कश्मीर की महिलाओं से शादी करने के अधिकार का लाभ उठाए।

VIDEO: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- अब गोरी कश्मीरी लड़की से शादी कर सकेंगे कार्यकर्ता

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)