कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाक ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 10 नवंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के तीन सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि सुबह करीब 10.30 बजे पाकिस्तान ने एलओसी से लगे शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में गोलीबारी की।


उन्होंने कहा, भारतीय सेना ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की।

इस साल की शुरूआत से ही पाकिस्तान साल 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन लगातार करता आ रहा है।

जनवरी, 2020 से पाकिस्तान द्वारा किए गए 3,200 से अधिक संघर्ष विराम उल्लंघन में नियंत्रण रेखा से सटे हुए गांवों में 24 नागरिक मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं।


सीमा पार से अकसर हो रही गोलीबारी से यहां हजारों की तादात में ग्रामीणों की जिंदगी अव्यवस्थित हो गई है क्योंकि पाकिस्तान की सेना द्वारा उनके घरों, मवेशियों और खेतों को निशाना बनाया जाता रहा है।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)