कश्मीर में ट्रेन सेवा बहाल

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 27 जनवरी (आईएएनएस)| एक दिन के लिए निलंबित होने के बाद सोमवार को कश्मीर में ट्रेन सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा कारणों से निलंबित रही। घाटी की पूरी लंबाई को कवर करते हुए बनिहाल और बारामुला के बीच ट्रेन सेवा शुरू हुई। ट्रेन सेवा का इस्तेमाल 20 हजार लोग प्रतिदिन करते हैं।

अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद से करीब 100 दिनों तक रेलवे सेवा यहां निलंबित रही थी। सेवाएं 26 नवंबर को पुन: सुचारु की गई थीं।


ट्रेन सेवा इंट्रा-कश्मीर परिवहन का एक अत्यंत लोकप्रिय साधन है। यह न केवल घाटी के भीतर यात्रा करने वाले लोगों के लिए, बल्कि उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो जम्मू जाते हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)