कश्मीर में ट्यूशन सेंटर में विस्फोट, 17 छात्र घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 13 फरवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को एक निजी कोचिंग सेंटर में हुए विस्फोट में 17 छात्र घायल हो गए। वहीं, विस्फोट की खबर फैलने के बाद नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की खबर मिली है।

गंभीर रूप से घायल छह छात्रों को काकापोरा कस्बे के नरबल गांव से विशेष उपचार के लिए श्रीनगर स्थानांतरित कर दिया गया है।


ट्यूशन-कम-कोचिंग सेंटर एक निजी स्कूल में चलाया जा रहा था। शीतकालीन अवकाश के कारण इन दिनों कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “11 घायल छात्रों को पुलवामा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट किस वजह से हुआ, इसके सटीक कारण का पता लगाया जा रहा है।”

पहले रिपोर्ट आई थी कि यह विस्फोट उस समय हुआ, जब सेंटर का एक छात्र एक ग्रेनेड को उलट-पलट रहा था।


नरबल गांव में सुरक्षा बलों और नागरिकों के बीच झड़प होने की खबर है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)