कश्मीर मुद्दा अच्छे तरीके से नहीं उठाने की बात गलत : पाकिस्तान विदेश मंत्रालय

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात को गलत बताया कि उसने कश्मीर मुद्दे को विश्व स्तर पर अच्छे तरीके से नहीं उठाया है। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति कश्मीर पर केंद्रित है। पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने हाल में देश की संसद में कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को बहुत बेहतर तरीके से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया लेकिन देश के विदेश मंत्रालय समेत कई सरकारी संस्थानों की तरफ से उन्हें अपेक्षित मदद नहीं मिली।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि कश्मीर मुद्दा विदेश मंत्रालय की शीर्ष प्राथमिकता में है और इसकी नीतियां सरकार के निर्देशों के अनुरूप होती हैं।


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, कश्मीर में मानवाधिकार के हालात को लेकर लगातार इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के संपर्क में बना हुआ है। ओआईसी ने कश्मीर पर कई प्रस्ताव पास किए हैं और दशकों से ओआईसी का कश्मीर संपर्क समूह इस मुद्दे को जिंदा रखे हुए है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल में मलेशिया दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में ओआईसी को कठघरे में खड़े करते हुए कहा था कि मुस्लिम देश आज आपस में इतने विभाजित हैं कि उनका संगठन ओआईसी कश्मीर पर एक बैठक तक नहीं बुला पा रहा है।

लेकिन, फारूकी ने कहा, “ओआईसी कश्मीर पर पाकिस्तान का सबसे बड़ा समर्थक है।”


ओआईसी पर सऊदी अरब की मजबूत पकड़ है और पाकिस्तान को अपनी खराब आर्थिक स्थिति के लिए सऊदी अरब की मदद की जरूरत पड़ती रहती है।

फारूकी ने बताया कि पांच फरवरी को पाकिस्तान के साथ-साथ विदेश में सभी पाकिस्तानी मिशनों में ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ मनाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्षविराम उल्लंघन, विशेष रूप से तीन फरवरी को हुए संघर्षविराम उल्लंघन पर भारत से कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)