कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पास आईसीजे में जाने का विकल्प : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 7 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान, जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के भारत सरकार के कदम के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) से संपर्क कर सकता है। चौधरी ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर पर लिए गए ‘एकतरफा फैसले’ को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान पर युद्ध थोपा गया तो भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।


दुनिया न्यूज ने चौधरी के हवाले से कहा, “हम मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी संपर्क कर रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)