कश्मीर : पुलवामा में आतंकी हमला, 2 जवान शहीद

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए और अन्य तीन घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

हमला उस वक्त हुआ, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान गश्त कर रहे थे। जवानों पर हमला पंपोर के कंडाल इलाके में हुआ।


सूत्रों ने बताया कि पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) कर रहे थे तभी आतंवादियों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में पांच सीआरपीएफ के जवान बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर अतिरिक्त सेना को तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)