कश्मीर से प्रतिबंध हटाए बिना कोई बातचीत नहीं : पाकिस्तानी विदेश मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद | पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं हो सकती, जब तक वह कश्मीर से प्रतिबंध नहीं हटाता। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को बीबीसी उर्दू को दिए साक्षात्कार में मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने में कोई परेशानी नहीं है और वह तीसरे पक्ष द्वारा मध्यस्थता का भी स्वागत करेगा।

उन्होंने कहा कि बातचीत तभी हो सकती है अगर भारत कश्मीर में प्रतिबंध हटा दे, जो उसने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद लगाए हैं।


लेकिन कुरैशी ने कहा कि उन्हें बातचीत के लिए भारत की तरफ से कोई अनुकूल माहौल नहीं दिखा है।

युद्ध की संभावना को खारिज करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने कभी आक्रमक नीति नहीं अपनाई और हमेशा शांति को तरजीह दी है।

उन्होंने बीबीसी उर्दू से कहा, “युद्ध से लोगों की जानें जाएंगी और पुरी दुनिया इससे प्रभावित होगी, इसलिए युद्ध कोई विकल्प नहीं है।”


पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित राज्यों- जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।


कश्मीर की डराने वाली तस्वीर पेश की जा रही : आईपीएस अधिकारी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)