कश्मीरी पंडितों ने नरसंहार स्मरण दिवस मनाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। प्रवासी कश्मीरी पंडित के एक निकाय रिकांसिलिएशन, रिटर्न एंड रिहैबिलिटेशन ने मंगलवार को नरसंहार स्मरण दिवस मनाया और कहा कि इसे मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय समुदाय से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास है।

हर वर्ष 19 जनवरी को कश्मीर पंडितों का ये निकाय हिंसा, रंगभेद और अन्य तरह के अत्याचारों से पीड़ित कश्मीरी पंडितों की शहादत और मृतकों को याद करता है।


रिकांसिलिएशन, रिटर्न एंड रिहैबिलिटेशन के अध्यक्ष सतीश महलदार ने कहा, ये दिन कश्मीरी पंडितों के लिए महत्व रखता है। दुनिया के इतिहास में ये सबसे भयानक अत्याचार, नफरत, अमानवीय और अराजकता से भरी घटना है। नरसंहार स्मरण दिवस हमारे समुदाय के लिए मायने रखता है, क्योंकि जब अल्पसंख्यकों की जातीय सफाई हो रही थी, तब दुनिया इसे चुपचाप देख रही थी।

उन्होंने कहा कि भारत के अंदर और बाहर इसकी जांच करनी चाहिए कि एक उच्च संस्कृति, उच्च आधुनिक और एक संभावित सभ्य कश्मीरी जीवन वाली जगह को भयावह बनाया गया। 20वीं शताब्दी ने इस भयावह हिंसा और लाखों मासूम कश्मीरियों की हत्या देखी है।

महालदार ने कहा, कश्मीर में अल्पसंख्यकों की जातीय सफाई सभी समाजों और संस्थानों कि भंगुरता की झलक है। उन्हें सभी की सुरक्षा और अधिकारों को बचाना चाहिए था, ये दिखाता है कि संस्थान कैसे समाज के एक हिस्से के खिलाफ हो गया।


यह घटना उस मानवीय व्यवहार को दिखाती है जिससे सभी समाज प्रभावित हुए हैं। ये नरसंहार स्मरण दिवस हमें हमलावरों के उग्र एक्शन की संभावनाओं को दिखाता है। ये विकास और जागरुकता सिर्फ ये नहीं बताता कि कैसे नफरत और हिंसा ने कब्जा जमाया बल्किस्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ में प्रतिरोध, तन्यता और बंधुत्व को भी दिखाता है।

उन्होंने कहा कि जातीय और सांस्कृतिक नरसंहार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर कि मुख्य राजनीतिक पार्टियां कश्मीरी पंडितों के पोलिसाइड (राजनैतिक नरसंहार) के लिए बराबर जिम्मेदार हैं।

महालदार ने कहा, पांच लाख कश्मीरी पंडितों को मान्यता, वापसी और पुर्नस्थापना व्यय जम्मू और कश्मीर के सालाना बजट में हो शामिल हो। हम मांग करते हैं कि कम से कम 2.5/10 प्रतिशत वार्षिक बजट का हिस्सा कश्मीर पंडितों को घाटी में वापिस बसाने के लिए किया जाए।

–आईएएनएस

एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)