UP: 24 साल बाद माया-मुलायम आज एक साथ होंगे मंच पर

  • Follow Newsd Hindi On  
UP: 24 साल बाद माया-मुलायम आज एक साथ होंगे मंच पर

लखनऊ | राजनीति में एक दूसरे के कट्टर विरोधी माने जाने वाले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा मुखिया मायावती आज एक साथ मंच पर होंगे। दोनों आज मैनपुरी में एक संयुक्त रैली में भाग लेंगे।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की माने तो सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैलियों में यह चौथी रैली है।


उन्होंने बताया कि रैली को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती भी संबोधित करेंगी।

रैली में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा, रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाग लेंगे।

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से चुनाव मैदान में हैं। 1995 गेस्ट हाउस कांड के बाद यह पहला मौका होगा जब वह मायावती के साथ नजर आएंगे। करीब ढाई दशक पहले मुलायम ने कांशीराम के साथ मंच साझा किया था। अब वह मायावती के साथ मंच साझा करेंगे। हालांकि, मायावती ने गठबंधन के दौरान कह दिया था कि वह गेस्ट हाउस कांड को किनारे रखकर जनहित के लिए यह गठबंधन कर रही हैं।



चुनाव आयोग की पाबंदी खत्म होते ही मायावती ने योगी पर साधा निशाना

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)