कुछ गुंडे टेक्नोलॉजी को नहीं रोक सकते: कुणाल देशमुख

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के केबल ऑपरेटर्स एसोसिएशन (सीओएबी) के अध्यक्ष अनवर परवेज ने देश भर के केबल ऑपरेटरों को निर्देश दिया है कि वे जादू विजन लिमिटेड द्वारा वितरित स्टार ग्रुप टेलीविजन चैनलों को बकाया राशि का भुगतान करने से इनकार कर दें। इसके बाद जादू विजन लिमिटेड के सीईओ कुणाल देशमुख ने कहा कि वे लोग वन अलायंस के बैनर तले केबल ऑपरेटरों से सभी बिलों को जबरन वसूलने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि अवैध है।

जादू विजन बांग्लादेश में एक आईपी बेस्ड तकनीकी समूह है जो डिजिटल कनेक्शन के साथ 285 चैनल देता है। देशमुख ने आईएएनएस को बताया, एक वितरक के रूप में हमें टेलीविजन कंपनी को भुगतान करना पड़ता है। हम एक कानूनी व्यवसाय में हैं और हमेशा मुद्दों को सुलझाने के पक्ष में रहे हैं और हम हमेशा बिलों के भुगतान को लेकर ऑपरेटरों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहे हैं।


उन्होंने कहा, परवेज और उनके सहयोगी बकाया चुकाने से बचने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। समय पर बिल का भुगतान होना व्यापार को सही रखने के लिए जरूरी है, जिसका वे बार-बार उल्लंघन करते हैं। इसके बाद भी जादू विजन ने सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं बढ़ाया। अब वे अफवाहें फैलाकर देश के सामान्य केबल ऑपरेटरों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।

वन एलायंस में 17 केबल ऑपरेटर हैं जो अब कलर्स, एमटीवी, एनवाईसी चैनलों के वितरक हैं। जादु विजन ने 31 अगस्त, 2020 को इनका वितरण छोड़ दिया था।

बांग्लादेश के सूचना मंत्रालय से कुणाल ने कहा कि केबल ऑपरेटरों और वितरकों के बीच सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड यूनिवर्सल सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट केबल ऑपरेटरों को बिना किसी परेशानी के व्यापार चलाने में मदद कर सकता है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी नहीं होगा और बेईमान व्यापारी लंबे समय तक केबल ऑपरेटरों को भ्रमित भी नहीं कर पाएंगे।


रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परवेज ने देशमुख को धमकी दी थी कि वह बांग्लादेश छोड़ दे अन्यथा वह उनके खिलाफ बांग्लादेश के विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे। इसका जवाब देते हुए देशमुख ने कहा, विनाश बहुत आसान है, सृजन बहुत कठिन है। हम समाज के लिए अपना योगदान देते रहेंगे। वो जो चाहें, करें। मुझे बांग्लादेश सरकार ने वीजा दिया है। मैं वैध वीजा के साथ कानूनी तौर पर विदेशी के रूप में जनवरी 2018 से बांग्लादेश में हूं और कंपनी के सीईओ के रूप में मैं अपना पेशेवर कर्तव्य निभा रहा हूं।

कुणाल ने कहा कि केबल ऑपरेटरों ने कई महीनों से भुगतान नहीं किया है, परवेज ने खुद जून से भुगतान करना बंद कर दिया है।

बता दें कि बांग्लादेश में कुल 3 करोड़ केबल टीवी ग्राहक हैं और केबल ऑपरेटरों द्वारा हर महीने कम से कम 200 से 600 टाका का मासिक बिल लिया जाता है, लेकिन कुल राजस्व के रूप में सरकार को केवल 25 करोड़ ही मिलते हैं।

सीओएबी की कोआर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व कर रहे मोशर्रफ अली चंचल ने कहा है कि अधिकांश केबल ऑपरेटरों को ग्राहकों के हितों को देखते हुए चैनलों का बहिष्कार नहीं करने के लिए कहा गया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)