कुडनकुलम परमाणु संयत्र के लिए रूस ने उपकरण भेजे

  • Follow Newsd Hindi On  
कुडनकुलम परमाणु संयत्र के लिए रूस ने उपकरण भेजे

चेन्नई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| रूस के परमाणु ऊर्जा निगम, रोसएटम ने शनिवार को कहा कि उसके मशीन निर्माण डिविजन, एटमइनर्गोमैश ने कुडनकुलम परमाणु विद्युत परियोजना (केएनपीपी) की चौथी इकाई के लिए उपकरण भेज दिए हैं। यहां जारी एक बयान में, रोसएटम ने कहा है कि उपकरण में मॉयस्चर सेपरेटर रीहीटर्स शामिल है। कुल मिलाकर चार मॉयस्चर सेपरेटर हैं, जिनमें से दो को पहले ही भेजे जा चुके हैं।

मॉयस्चर सेपरेटर रीहीटर्स का निर्माण एटोमइनर्गोमैश की अनुषांगिक कंपनी जेडआईओ-पोडोलस्क ने किया है।


सेपरेटरों का वजन 47 टन है और इसकी ऊंचाई लगभग छह मीटर और व्यास चार मीटर के आस-पास है।

भारतीय परमाणु विद्युत संयंत्र संचालक, भारतीय परमाणु विद्युत निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के पास केएनपीपी में रूसी उपकरण से निर्मित दो 1000 मेगावाट के परमाणु विद्युत संयंत्र हैं।

कुडनकुलम में दो और इकाइयां स्थापित की जानी हैं।


इसबीच, प्रथम दो इकाइयों को रख-रखाव के लिए बंद किया गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)