कुल्लू में दशहरा उत्सव का समापन निजगृह को लौटे 225 देवी-देवता

  • Follow Newsd Hindi On  

कुल्लू, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दशहरे के मौके पर कुल्लू में सदियों से चली आ रही देवी-देवताओं के समागम की परंपरा का महोत्सव गुरुवार को समाप्त हो गया। विजयदशमी से आरंभ हुए इस उत्सव में 225 देवी-देवताओं का समागम हुआ था। महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे देवी-देवता अब अपने-अपने स्थान का लौटने लगे हैं। ढोल और शहनाई बजाकर उन्हें विदाई दी गई। कुल्लू का दशहरा उत्सव एक बार फिर बिना किसी पशु-वध की परंपरा को निभाए संपन्न हुआ।

देवों को संतुष्ट करने के लिए यहां पशु-वध की परंपरा सदियों से चली आ रही थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने 2014 में इस पर प्रतिबंध लगा दिया। अब यहां पशु-वध के बजाए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।


उत्सव के एक आयोजक ने कहा, “त्योहार का समापन शांतिपूर्वक हो गया और यहां एकत्र हुए देवी-देवता लंकादहन के बाद अब वापस अपने-अपने स्थान लौट रहे हैं।”

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी गोविंद ठाकुर ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय देवी-देवताओं के लिए नजराना में पांच फीसदी का इजाफा करने की घोषणा की और दूरस्थ निवास करने वालों के लिए भत्ते में 20 फीसदी की वृद्धि की गई।


हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ का रथ खींचकर उन्हें वापस रघुनाथ मंदिर में विराजमान किया। इसके साथ महोत्सव का समापन हो गया।

यह उत्सव यहां 1637 से मनाया जा रहा है, जब कुल्लू के राजा जगत सिंह थे। उन्होंने दशहरा के दौरान भगवान रघुनाथ के सम्मान में आयोजित उत्सव में इलाके के सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया था। तभी से यह उत्सव हर साल मनाया जाता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)