कुंभ मेले में फिर लगी आग, बाल-बाल बचे लालजी टंडन

  • Follow Newsd Hindi On  

प्रयागराज, 13 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देर रात एक कैंप में भीषण आग लगने से बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन बाल-बाल बच गए। बताते हैं कि जिस वक्त कैंप में आग लगी, उस समय लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। हादसे में उनका मोबाइल, चश्मा, घड़ी और दूसरे सामान जल गए।

आग लगने के बाद टंडन को बचाकर कुंभ मेले से सर्किट हाउस शिफ्ट किया गया। कुंभ मेले में आग लगने की यह पांचवीं घटना है।


आग बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में टेंट व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। त्रिवेणी संकुल में आग रात करीब ढाई बजे आग लगने से टेंट सिटी में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

सीएफओ प्रमोद शर्मा ने बताया कि जिस टेंट में लालजी टंडन थे उसके बगल वाले कैंट में आग लगी थी और देखते-देखते आग लाल जी टंडन के कैंप तक पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मी ने आग पर काबू पा लिया। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच की जा रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)