KVS Admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय ने शुरु की दाखिले की प्रक्रि‍या, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
KVS Admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय ने शुरु की दाखिले की प्रक्रि‍या, जानें कैसे करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दाखिले की प्रक्र‍िया शुरू कर दी है। इच्‍छुक और योग्‍य छात्र केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्र‍िया 19 मार्च 2019 तक जारी रहेगी। छात्र 19 मार्च को शाम 4.00 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

कक्षा 1 में एडमिशन के लिए kvsonlineadmission.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।उम्‍मीदवार KVS ऑनलाइन एडमिशन ऐप डाउनलोड कर मोबाइल पर भी फॉर्म भर सकते हैं।


11वीं को छोड़कर कक्षा 2 और अन्‍य कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑनलाइन फॉर्म तभी स्‍वीकार किए जाएंगे, जब इन कक्षाओं में सीट उपलब्‍ध होगी। इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्र‍िया 2 अप्रैल 2019 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 9 अप्रैल 2019 होगी। उम्‍मीदवार 9 अप्रैल को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

वहीं दूसरी ओर 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए नोटिफिकेशन 10वीं का रिजल्‍ट आने के बाद जारी किया जाएगा। इसका नोटिफिकेशन भी KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों और अभिभावकों को यह सलाह दी जाती है कि वह केवीएस एडमिशन 2019-20 के लिए वेबसाइट देखें।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)