KVS Admission 2019: दूसरी और ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

  • Follow Newsd Hindi On  
KVS Admission 2019: दूसरी और ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू

केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 2 में ऐडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। वहीं पहली कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और इसकी पहली सूची भी जारी हो चुकी है। मंगलवार से केन्द्रीय विद्यालयों में दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं (11वीं कक्षा को छोड़कर) में ऐडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।

अगर आप अपने बच्चे का ऐडमिशन केन्द्रीय विद्यालयों की दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं में ऐडमिशन कराना चाहते हैं तो आप 2 अप्रैल सुबह 8 बजे से केन्द्रीय विद्यालय की ऐडमिशन वेबसाइट kvsonlineadmission.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। बता दें कि यह वेबसाइट खास तौर से केन्द्रीय विद्यालयों में ऐडमिशन के लिए ही बनाई गई है।


ऐप से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इस बार ऐडमिशन के लिए ऐप भी तैयारी किया गया है। इसे भी आप ऐप स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। केन्द्रीय विद्यालयों में दूसरी और इससे ऊपर की कक्षाओं में खाली सीट होने की स्थिति में ही ऐडमिशन दिया जाएगा। ऐडमिशन की प्रक्रिया 9 अप्रैल शाम 4 बजे तक ही चलेगी। इसकी पहली सूची 12 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी। यह सूची विभिन्न KVS वेबसाइट्स पर जारी की जाएगी।

वहीं इन कक्षाओं में प्रवेश भी 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शुरू हो जाएगा और 30 अप्रैल ऐडमिशन की अंतिम तारीख है। वहीं 11वीं कक्षा में ऐडमिशन की प्रक्रिया सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के 20 दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। कक्षा 11 में प्रवेश की अंतिम तारीख 1 जुलाई 2019 है।


KVS Admission 2019-20: केंद्रीय विद्यालय ने शुरु की दाखिले की प्रक्रि‍या, जानें कैसे करें आवेदन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)