क्या अमेजन ने की जालसाजी, दस्तावेजों की जांच करेगी ईडी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 फरवरी (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के लिए और अधिक परेशानी बढ़ सकती है, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब यह पता करने के लिए कागजातों की जांच करेगा कि क्या इसने भारत के नियामकों को झांसा दिया।

एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि हम अमेजन के दस्तावेजों की जांच करेंगे, क्योंकि यह आरोप लगाया गया है कि इसने अपने इंडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े विक्रेताओं का पक्ष लिया, और उनका इस्तेमाल उन नियमों को ताक पर रखने के लिए किया, जो देश के छोटे खुदरा विक्रेताओं को ई-कॉमर्स दिग्गजों द्वारा कुचले जाने से बचाते हैं।


20 दिनों के अंतराल में यह दूसरी बार होगा जब ईडी भारत में ई-कॉमर्स दिग्गज की जांच करेगा। जनवरी में, ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) उल्लंघन के लिए अमेजन के खिलाफ जांच शुरू की थी।

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय से एक संचार प्राप्त करने के बाद फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत जांच का संचालन किया जा रहा है, जिसमें अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स खिलाड़ियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

सूत्र ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी के दस्तावेजों की जांच एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर आधारित है, जिसने बताया कि इसने भारत के नियामकों को चकमा दिया। हालांकि, सूत्र ने आगे का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया।


–आईएएनएस

एसआरएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)