पाकिस्तान : लाहौर आत्मघाती हमला मामले में छापेमारी, 4 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

पाकिस्तान के लाहौर स्थित सूफी दरगाह के बम विस्फोट मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। हमले में 12 लोग मारे गए थे।

डॉन ऑनलाइन ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार रात को कथित आत्मघाती हमलावर को ट्रेस करने के बाद लाहौर के गढ़ी शाहू इलाके में छापेमारी की और संदिग्धों को पकड़ा।


माना जा रहा है कि आत्मघाती हमले के पीछे इन्हीं संदिग्धों का हाथ है, जिन्होंने दाता दरबार दरगाह के प्रवेश द्वार के बाहर तैनात एक पुलिस गश्ती दल को निशाना बनाया और छह पुलिस अधिकारियों सहित एक दर्जन लोगों की जान ले ली।

अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में से एक रिक्शा चालक है जिसने किशोर आत्मघाती हमलावर को दाता दरबार तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ने के लिए शहर भर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की छापेमारी तीन महीने पहले गढ़ी शाहू इलाके में खोले गए एक चाय स्टाल पर केंद्रित रही। सीसीटीवी क्लिप में से एक में हमलावर के दिखाई देने के बाद स्टाल जांचकर्ताओं की नजर में आया।


दरगाह पर बुधवार को बमबारी का दावा पाकिस्तानी तालिबान से अलग हुए समूह हिजबुल अहरार ने किया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)