लाहौर मे 200 किलो मुर्दा मेंढकों के साथ 2 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर की पुलिस उस वक्त अचंभे में पड़ गई जब जांच के दौरान उसे दो सौ किलो मुर्दा मेंढक मिले। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के विशेष दस्ते ने लाहौर के रावी पुल इलाके में बैरिकेड लगा रखे थे। वहां से गुजर रहे एक ऑटो रिक्शा को उन्होंने रोका लेकिन ड्राइवर ने रुकने के बजाए वाहन की गति बढ़ा दी। पुलिसकर्मियों ने उसकी कोशिश को नाकाम करते हुए वाहन रोक लिया।

पुलिस को ऑटो में दो लोग मिले जिनके पास दौ सौ किलो मुर्दा मेंढक थे। दोनों लोगों ने बताया कि वे इन्हें शहर के एक बाजार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि वे काफी समय से इस धंधे में लगे हुए हैं। पुलिस इस बात की जांच में लगी है कि इन मेंढकों की सप्लाई कहां की जा रही थी, किसे की जा रही थी और इनका इस्तेमाल किस चीज में हो रहा था?

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)