Laal Kaptaan Trailer: नागा साधु बने सैफ अली खान का कातिलाना अंदाज, देखें ‘लाल कप्तान’ का दमदार ट्रेलर

  • Follow Newsd Hindi On  
Laal Kaptaan Trailer: नागा साधु बने सैफ अली खान का कातिलाना अंदाज, देखें 'लाल कप्तान' का दमदार ट्रेलर

Laal Kaptaan Trailer : सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘लाल कप्तान (Laal Kaptaan)’ के इस ट्रेलर को नाम दिया गया है ‘चैप्टर वन- द हंट’। लाल कप्तान के इस ट्रेलर में सैफ अली खान एकदम अनोखे अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान एक नागा साधु की भूमिका में दिखेंगे। ट्रेलर में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन देखने-सुनने को मिल रहे हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक छोटे लेकिन अहम रोल में नजर आएंगी। दिलचस्प यह है कि ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा की आवाज भी सुनने को मिल रही है।

‘लाल कप्तान’ (Laal Kaptaan) एक पीरियड ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। फिल्म की कहानी 1780 के दशक में सेट है और यह राजस्थान की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें सैफ एक ऐसे नागा साधु के रोल में नजर आएंगे जो बदला लेना चाहता है। इसलिए वह एक ब्रिटिश सैनिक को मार देता है और बाद में वो अपने सिर पर लाल कपड़ा पहनकर घूमता है। फिल्म में इसी नागा साधु की कहानी दिखाई जाएगी।


देखें लाल कप्तान का ट्रेलर (Laal Kaptaan Trailer) :

फिल्म लाल कप्तान (Laal Kaptaan) के डायरेक्टर नवदीप सिंह हैं। नवदीप इससे पहले अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एन एच 10’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इसके अलावा 2007 में आई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ को भी उन्होंने ही लिखा और डायरेक्ट किया थ। ‘लाल कप्तान’ को आनंद एल राय और इरोस इंटरनेशनल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

लाल कप्तान फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सैफ की इस फिल्म में ‘मुक्काबाज़’ की हीरोइन ज़ोया हुसैन, दीपक डोबरियाल और मानव विज जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाएं निभाएंगे।



VIDEO: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ का ट्रेलर रिलीज, शूटर दादियों की जिंदगी पर बनी है फिल्म

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)