लालू के बेटे तेज प्रताप पहुंचे वाराणसी, विकास को नकारा

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 14 मार्च (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे।

  इस मौके पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी का विकास नहीं हुआ है। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि पांच साल के दौरान वाराणसी में विकास नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा, “क्या काम हो रहा है, ये मोदी जी ही जानेंगे और जनता सब देख रही है।”


लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस से सीट बंटवारे को लेकर तेजस्वी और लालू प्रसाद बात कर रहे हैं। इनके मार्गदर्शन में सब ठीक होगा।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)