लारियस वर्ल्ड स्पोटर्स अवार्डस समारोह के 20वें संस्करण की मेजबानी करेंगी शेरोन स्टोन

  • Follow Newsd Hindi On  

बर्लिन, 8 फरवरी (आईएएनएस)| मशहूर हालीवुड अभिनेत्री, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर और एक्टीविस्ट शेरोन स्टोन 17 फरवरी को यहां के वेर्ती म्यूजिक हाल में आयोजित होने वाले ‘लारियस वल्र्ड स्पोटर्स अवार्ड्स’ समारोह के 20वें संस्करण की मेजबानी करेंगी। कई गोल्डन ग्लोब अवार्ड और एकेडमी अवार्ड नामिनेशन जीत चुकीं शेरोन स्टोन ने मेजबान की भूमिका को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे लारियस वल्र्ड स्पोटर्स अवार्डस समारोह के 20वें संस्करण की मेजबानी करने की खुशी है। ये पुरस्कार न सिर्फ उत्कृष्ठता का पैमाना स्थापित करते हैं, बल्कि ये इस बात को भी हाइलाइट करते हैं कि खेलों के माध्यम से भी दुनिया में हिंसा खत्म की जा सकती है।”

लारियस वल्र्ड स्पोटर्स अवार्डस के 20वें संस्करण में 2019 में खेलों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साल 2019 में इस पुरस्कार के दो दशक पूरे हुए थे।


इस साल लारियस एकेडमी सदस्यों के अलावा बोरिस बेकर, काफू, फेबियन कैंसेलारा, नादिया कोमेंची, लुइस फिगो, रुड गुलिट, टोनी हाक, माइकल जॉनसन, एडविन मोजेज, ली ना, मार्क स्पिट और काटारीना विट ने इस समारोह में शरीक होने की पुष्टि कर दी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)