Happy Labour Day 2020: इन आकर्षक संदेशों के जरिए दें मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  
Happy Labour Day 2020: मजदूरों के सम्मान के लिए इन विशेष तरीकों से दें अपने परिवार, दोस्तों को शुभकामनाएं

Happy Labour Day 2020: हर साल 1 मई को दुनियाभर में इंटरनेशनल लेबर डे मनाया जाता है। कल 1 मई है और इस दिन भारत में मजदूर दिवस मनाया जाता है। सबसे पहले लेबर डे यानी मजूदर दिवस 1 मई 1886 को मनाया गया था। इस दिन को लेबर डे मनाने के पीछे उन मजदूर यूनियनों की हड़ताल है जो कि आठ घंटे से ज्यादा काम न कराने के लिए की गई थी।

हालांकि भारत में मजदूर दिवस को कई सालों बाद 1 मई 1923 से मनाया गया था। इस दिवस को मनाने का दूसरा कारण उन दिन रात मेहनत करने वालों मजदूरों को उनके काम के लिए बधाई देने के लिए बनाया जाता है। अगर आप भी उनके काम और मेहनत को सरहाना चाहते हैं तो आप अपने परिवार, दोस्तों को व्हासट्ऐप, फेसबुक के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।


इसके अलावा इस दिन को दुनियाभर में इंटरनेशनल वर्कर डे, श्रमिक दिवस और मई डे के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है। साथ ही लगभग 80 देशों में इस दिन हॉलीडे होता है। जबकि अमेरिका और कनाडा में सिम्बर के पहले सोमवार को मजदूर दिवस मनाया जाता है।

मजदूर दिवस कोट्स एंड विशिज

1. मैं मजदूर हूं मजबूर नहीं

यह कहने में मुझे शर्म नहीं


अपने पसीने की खाता हूं,

मैं मिटटी को सोना बनाता हूं, Happy Labour Day

2. हाथो में लाठी है,

मजबूत उसकी कद-काठी है,

हर बाधा वो कर देता है दूर

दुनिया उसे कहती हैं मजदूर, Happy Labour Day

3. अब उन की ख्वाब-गाहों में कोई आवाज मत करना

बहुत थक-हार कर फ़ुटपाथ पर मजदूर सोए हैं, Happy Labour Day

4. होने दो चिराग महलों में, क्या हम को अगर दीवाली है,

मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली है, Happy Labour Day

5. अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं

मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं, Happy Labour Day

Happy Labour Day English Wishes

1.A very Happy Labour Day to you. Never hesitate from working hard as that is the surest key to success.Happy Labour Day

2.Success comes to those who work hard for it and on the occasion of Labour Day, sending across warm wishes to all the hard working people.Happy Labour Day

3.You have the power to change this world if you have the power to work with commitment and dedication. Happy Labour Day.

4.I sometimes wonder that why do people who have no connection with hard work celebrate Labour Day.Happy Labour Day

5.There should be a license to enjoy Labour Day. Only those who have worked hard for a whole year should be able to earn it.Happy Labour Day

किसी भी देश के लिए उसके मजदूर बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि मजूदरों के संगठनों से ही उद्‌योग, व्यापार, कृषि, भवन निर्माण, पुल एवं सड़कों का निर्माण जैसी कई क्रियाकलापों में मजदूरों के श्रम का योगदान महत्त्वपूर्ण होता है।

भारत में 1 मई 1923 को श्रमिकों द्वारा मद्रास दिवस मनाया गया था। किसान मजदूर पार्टी के नेता कामरेड सिंगरावेलू चेट्यार ने इसकी शुरूआत की थी और मद्रास हाईकोर्ट सामने इस दिन को पूरे भारत में मजदूर दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया और छुट्टी का ऐलान किया था।


बिहार: मजदूर दिवस पर घरों में उपवास करेंगे राजद नेता

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)