लैंगिक समानता पर केरल में दूसरा विश्व सम्मेलन 11 फरवरी से

  • Follow Newsd Hindi On  

तिरुवनंतपुरम, 27 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में लैंगिक समानता पर दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 11 फरवरी से शुरू होगा। स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय महिला व बाल विकास मंत्री केके शैलजा ने बुधवार को इस आशय की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और कोझिकोड में एक जेंडर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे।


सम्मेलन के पहले दिन वह इंटरनेशनल वुमेन्स ट्रेड ऐंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे। सम्मान समारोह का उद्घाटन वित्तमंत्री टीएम थॉमस इसाक करेंगे। इस अवसर पर लैंगिक समान से जुड़े कई नीति-प्रारूपों की घोषणा भी की जाएगी।

शैलजा ने कहा कि जेंडर पार्क न केवल देश में, बल्कि विश्व में अपने तरह का एक अनूठा पार्क है। जेंडर पार्क परियोजना के पहले चरण में एक जेंडर म्यूजियम, जेंडर लाइब्रेरी, कन्वेंशन सेंटर और एम्पीथिएटर बनाया जाएगा।

300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस जेंडर पार्क में तीन टॉवर होंगे। यह परियोजना उरालुंगल लेबर कॉन्ट्रैक्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी के सुपुर्द किया गया है।


मंत्री ने बताया कि जेंडर पार्क के लिए हमने फिलहाल 26 करोड़ की राशि आवंटित की है और अगले वित्तवर्ष के लिए 15 करोड़ और दिए जाएंगे। सरकार ने इस मद में 172 करोड़ देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

बहरहाल, इस सम्मेलन में 50 वक्ताओं के अलावा सौ से भी अधिक विशिष्ट लोग अपने विचार रखेंगे। इनमें 30 देशों के राजदूतों के अलावा नीति-निर्माता और शिक्षाविद भी होंगे। इस सम्मेलन का पहला संस्करण 2015 में तिरुवनंतपुरम के समीप कोवलम में हुआ था।

–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)