धारा 370 हटाने पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने दी मोदी-शाह को बधाई, कही ये बात

  • Follow Newsd Hindi On  
धारा 370 हटाने पर आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ने दी मोदी-शाह को बधाई, कही ये बात

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 (Article 370) के तहत मिलने वाले सभी विशेषाधिकार को समाप्त कर दिया है। मोदी सरकार के इस कदम को कई मायनों में ऐतिहासिक और अहम माना जा रहा है। कांग्रेस को छोड़कर विपक्ष की कई पार्टियां इस फैसले के समर्थन में खड़ी हैं। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे अपने संकल्प का फैसला बता रही है।  भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने मोदी सरकार को इस फैसले पर बधाई दी है।

लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं, देश की एकजुटता को मजबूत करने की ओर ये ऐतिहासिक फैसला है।


LIVE: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म, इन पार्टियों ने किया मोदी सरकार का समर्थन

आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने लिखा कि अनुच्छेद 370 को हटाना का भाजपा के संकल्प में रहा है, जनसंघ के जमाने से ये हमारे संकल्प में है। उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने लिखा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास की प्रार्थना करते हैं।

मुरली मनोहर जोशी ने भी पीएम मोदी को दी बधाई

आडवाणी के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) का कहना है कि इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं। यह फैसला जो मेरी दृष्टि से पहले ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने आज किया है। इसकी शुरुआत तो हमारे डॉक्टर मुखर्जी के जमाने से होती है जब उन्होंने 370 हटाने के लिए और कश्मीर बाकी भारत के अन्य राज्यों में समानता लाने के लिए सवाल उठाया था।


धारा 370 खत्म होने पर राम माधव ने शेयर की पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर, बोले- वादा हुआ पूरा

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370, 35ए को हटाना भारतीय जनता पार्टी का काफी पुराना वादा रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले जारी संकल्प पत्र में भी बीजेपी इसे खत्म करने का वादा किया था। लालकृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) से पहले भाजपा के कई बड़े नेताओं ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा होना बताया।


पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 हटने पर कहा- आगे की लड़ाई लंबी और कठिन, हम इसके लिए तैयार

अनुच्छेद 370 खत्म करने पर बोलीं महबूबा मुफ़्ती- भारतीय लोकतंत्र का काला दिन, कश्मीर के साथ हुआ धोखा

धारा 370 खत्म करने के फैसले का केजरीवाल ने किया समर्थन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)