लालू ने नीतीश को जेल से लिखी चिट्ठी, कहा- तीर अब संग्रहालय में ही दिखेगा

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव अब अंतिम चरण में है। एक दौर का मतदान शेष है। ऐसे में बिहार की सियासत भी गरमा गई है। नेताओं की बयानबाजी और आरोपों के साथ खुले तौर पर चिट्ठी लिखने का प्रचलन भी बढ़ा है। जेल में बंद होने के चलते इस बार के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव प्रचार में हिस्‍सा नहीं ले पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए एक खुला पत्र लिखा है। लालू ने इस पत्र को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया है।

पत्र में लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि, ‘छोटे भाई तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज्यादा ही नफरत हो गई है। दिन भर लालू और लालटेन की जाप करते रहते हो। तुम्हें पता है कि नहीं लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है। हमने लालटेन के प्रकाश से गैरबराबरी, नफरत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है। लेकिन, तुम्हारा तीर मार-काट और हिंसा का पर्याय और प्रतीक है’।


आपको बता दें कि लालू ने नीतीश पर हमला बोलते हुए ये भी लिखा है कि तीर का ज़माना अब लद गया । तीर अब संग्रहालय में ही दिखेगा। लालटेन तो हर जगह जलता दिखेगा और पहले से अधिक जलता हुआ मिलेगा क्योंकि 11 करोड़ ग़रीब जनता की पीठ में तुमने विश्वासघाती तीर ही ऐसे घोंपे है । बाक़ी तुम अब कीचड़ वाले फूल में तीर घोंपो या छुपाओ। तुम्हारी मर्ज़ी..

गौरतलब है कि लालू प्रसाद चुनाव में अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट से विरोधियों पर लगातार निशाना साधते रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी समेत परिवार के लोग भी जनता से सहानुभूति के नाम पर वोट लेने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसकी बानगी महागठबंधन के हर सभा में दिख रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)