बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद ने लगाई जमानत की अर्जी, कहा- काट चुका हूँ आधी सजा

  • Follow Newsd Hindi On  
Ranchi: लालू प्रसाद यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, एक सेवादार निकला COVID-19 पॉजिटिव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चाईबासा कोषागार धोखाधड़ी मामले में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। लालू प्रसाद ने जमानत के लिए यह अर्जी झारखंड हाईकोर्ट में लगाई है। इससे पहले उन्हें चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है।

इस आधार पर मांगी जमानत

लालू प्रसाद का रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में इलाज चल रहा है। शनिवार को अस्पताल के पेइंग वार्ड में उन्होंने नेताओं से मुलाकात की। लालू के वकील के अनुसार, उन्होंने इस आधार पर जमानत के लिए आवेदन किया है कि उन्होंने सजा की आधी अवधि जेल में बिता ली है।


बिहार चुनाव: JDU और LJP में बढ़ रही तल्खी, चिराग बोले- हम बीजेपी के सहयोगी, किसी और के नहीं

बता दें कि चारा घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से हिरासत में हैं। उन्हें मई 2018 में इलाज के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसे बाद में झारखंड हाईकोर्ट ने उसे रद्द कर दिया था। अगस्त 2018 से ही लालू का RIMS में इलाज चल रहा है।

RJD के लिए अहम है आगामी विधानसभा चुनाव

RJD के एक नेता ने कहा, “राष्ट्रीय जनता दल के अस्तित्व के लिए बिहार विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। चुनाव के लिए लालू अपने दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं कर सकते। बिहार में लोकसभा चुनाव में RJD एक भी सीट नहीं जीत सकी थी, जो पार्टी के लिए अपमानजनक था।”

गौरतलब है कि साल 2015 में लालू प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से हाथ मिलाया था और 240 में से 150 से अधिक सीटें जीती थीं। हालांकि नीतीश कुमार ने डेढ़ साल के बाद ही नीतीश का महागठबंधन के साथ मोहभंग हो गया और साल 2017 में राष्ट्रीय जनता दल से किनारा कर वापस एनडीए में शामिल हो गए।



RJD में टूट से बढ़ी सियासी उठापठक, JDU बोली- दलबदल कानून से नहीं पड़ता फर्क

बिहार: RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा, ये है वजह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)