लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा- ज्यादा दवा के सेवन से हुआ साइड इफेक्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
There was a huge crowd of people who met Lalu as soon as the election came

आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीय इन दिनों ठीक नहीं है। रिम्स के डॉक्टरों ने लालू की सेहत से जुड़ा एक ताजा मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में कहा गया कि लगातार पैरों में सूजन की समस्या आ रही है। हालांकि, उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने लालू यादव का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य बताया है।

डॉक्टरों के मुताबिक सूजन की वजह से उनकी परेशानी थोड़ी बढ़ गई है। यह सूजन अधिक दवाई के उपयोग के कारण साइड इफेक्ट की वजह से हुई है। लालू यादव पहले से डायबिटीज, दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। वहीं उनकी किडनी भी फिलहाल 50 फीसदी ही फंक्शन कर रही है।


आपको बता दें कि लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं। उन्हें 42 माह की सजा सुनाई गई है। लालू यादव को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट सजा सुना चुका है। इन तीनों मामलों में 23 दिसंबर 2017 से वो जेल में हैं. बीमार होने की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं।

डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि यह सूजन अत्यधिक दवाई के सेवन से आई है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी। डॉ. उमेश ने बताया कि लालू के खानपान में भी कुछ खास परिवर्तन अभी नहीं किया गया है, लेकिन आम के मौसम को देखते हुए वो आम के प्रति अपनी इच्छा अत्यधिक रख रहे हैं।

शुगर की समस्या को देखते हुए उन्हें आम खाने की मनाही है। हालांकि उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए एक से दो आम खाने की अनुमति दी गई है क्योंकि अगर उनकी इच्छा पर रोक लगाते हुए आम नहीं दिया जाएगा तो फिर उनके खाने की इच्छा समाप्त हो जाएगी, जो कि कहीं न कहीं उनके स्वास्थ्य पर असर करेगा।


डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वे काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव बातचीत के दौरान बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दोनों बेटे के भविष्य को लेकर कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं, जो कि हर एक पिता को होती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)