DU Admissions 2019: UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, @ www.du.ac.in पर करें अप्लाई

  • Follow Newsd Hindi On  
DU Admissions 2019: UG कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन, @ www.du.ac.in पर करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में सत्र 2019-20 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज आखिरी तारीख है। आज यानी 14 जून कोअंडरग्रेजुएट कोर्सेज (Undergraduate Courses) की ऑनलाइन एप्लीकेशन बंद कर दी जायेगी। जो स्टूडेंट्स डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं और उन्होंने अब तक अप्लाई नहीं किया है, तो जल्द अप्लाई करें।

जो छात्र डीयू में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जायेगी।


इस साल डीयू में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो गयी थी। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate), डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ (Diploma in Cyber Security and Law) , एमफिल (M Phil) और पीएचडी (PHD)  के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 जून से शुरू हुई थी।

बता दें कि डीयू हर साल की तरह इस साल भी ओपन डेज आयोजन किया गया था। इसका आयोजन नार्थ कैंपस के कांफ्रेंस रूम और डीयू के चार कॉलेजों में किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार डीयू में अबतक लगभग 3 लाख छात्रों ने डीयू एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है इस वर्ष आर्थिक पिछड़ा वर्ग (Economically Weaker Section) को भी ‘EWS कोटा’ के तहत 10% का रिजर्वेशन मिलेगा

एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद कटऑफ लिस्ट (Cutoff List) निकाली जायेंगी।  इस बार डीयू ने सीमित कटऑफ निकालने की बात कही है। हालांकि सीटें बचने की स्थिति में डीयू पांच के अलावा और भी कटऑफ निकाल सकता है। पहली कटऑफ 20 जून को जारी होगी। वहीं 25 जून, 29 जून, 4 जुलाई और 9 जुलाई को क्रमशः दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी कटऑफ जारी की जाएगी। छात्र कटऑफ लिस्ट में अपना नाम देख कॉलेज जाकर अपना एडमिशन करा पाएंगे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)