11 जुलाई 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: कर्नाटक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

कर्नाटक में मची सियासी गहमागहमी के बीच सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस और जेडीएस के 10 बागी विधायकों की तरफ से बुधवार को दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। याचिका में इन विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पर उनका इस्तीफा जानबूझकर स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया है। कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच आज कर्नाटक विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद की जल्द सुनवाई की मांग पर आज सुनवाई करेगा। साथ ही, बॉम्बे हाईकोर्ट के मराठा आरक्षण पर रोक लगाने के आदेश के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

वहीं, दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। क्रिकेट विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेला जाएगा। बुधवार को पहले सेमीफइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में पहुँच गया है।


देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:

11:53 AM: पाकिस्तान में ट्रेनों की टक्कर, 11 की मौत, 60 घायल


11:21 AM: बागी विधायकों पर कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को आज ही करना होगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई



11:17 AM: कर्नाटक और गोवा में सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी: मायावती


11:15 AM: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 25 पैसे की मज़बूती


10:55 AM: अयोध्या विवाद- सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल से मांगी रिपोर्ट, 25 जुलाई को अगली सुनवाई


10:45 AM: दिल्ली- कर्नाटक और गोवा मुद्दे को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन


10:30 AM: कर्नाटक-गोवा के राजनैतिक हालात को लेकर टीएमसी सांसद सौगत राय का लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस


10:12 AM: उत्तर प्रदेश- बरसाती पानी के गड्ढे में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत, फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र की घटना


9:38 AM:  वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह और आनंद ग्रोवर के घर-दफ्तर पर CBI का छापा, NGO के लिए विदेशी फंडिंग में कथित अनियमितता का आरोप


9:30 AM: अमेरिकी संसद ने ग्रीन कार्ड पर लगाई गई सीमा हटाई, हज़ारों भारतीयों को मिलेगा फायदा


9:30 AM: लखीसराय (बिहार)- सड़क किनारे लगे शादी के पंडाल में तेज़ रफ्तार बेकाबू ट्रक के घुस जाने से आठ की मौत, छह ज़ख्मी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)