18 फरवरी 2020: आज की बड़ी खबरें | प्रशांत किशोर का ऐलान- 20 फरवरी से राज्य में शुरु होगी ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम 

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


11:35 AM: गांधी-गोडसे एक साथ नहीं चल सकते, नीतीश गोडसे के साथ खड़े लोगों के साथ: प्रशांत किशोर


11:25 AM: प्रशांत किशोर का ऐलान- 20 फरवरी से राज्य में शुरु होगी ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम


11:20 AM: पटना: प्रेस को संबोधित कर रहे हैं प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार और जदयू के नेता को दी बहस की चुनौती



11:45 AM: बजट के खिलाफ आज वामदलों का मंडी हाउस से संसद तक विरोध मार्च

बजट के विरोध में वाम दलों ने सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इसके तहत आज दिल्ली में मंडी हाउस से संसद तक विरोध मार्च किया जाएगा। मार्च का नेतृत्व सीपीएम के पूर्व महासचिव प्रकाश करात करेंगे।


10:45 AM: मूडीज की रिपोर्ट के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स 41000 से नीचे

मूडीज की रिपोर्ट के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में विकवाली के भारी दबाव से प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लुढ़ककर 41,000 से नीचे आ गया और निफ्टी भी 12,000 के नीचे बना हुआ था। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 270 अंक टूटा और निफ्टी में भी 90 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेंस्टर्स सर्विस ने भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान में कटौती की है।


09:41 AM: त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव गाजियाबाद में गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप

त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पूर्व प्रमुख सचिव और राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का नाम वाई.पी. सिंह है। सिंह पर करीब सवा करोड़ रुपये के आर्थिक घोटाले का आरोप है। यह आरोपी पीडब्लूडी विभाग से संबंधित बताया जा रहा है।


09:20 AM: चीन : कोरोनावायरस के 1,886 नए मामले, 98 नई मौतें

चीन में कोरोनावायरस के 1,886 नए मामले सामने आए हैं। चीनी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिनजियांग उत्पादन व निर्माण कोर से सोमवार को 98 नई मौतों की रिपोर्ट मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा कि हुबेई प्रांत में 93, हेनान में तीन, हेबिन व हुनान में एक-एक नई मौतों के मामलों की पुष्टि हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)