19 अप्रैल 2019, आज की बड़ी खबरें: कानपुर के पास ट्रेन हादसा, पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 20 यात्री घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 20 अप्रैल को चार जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली रैली पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में होगी, इसके बाद दोपहर 12 बजे बिहार के अररिया में दूसरी जनसभा करेंगे। तीसरी जनसभा वह शाम चार बजकर 10 मिनट पर उत्तर प्रदेश के एटा में करेंगे। वहीं आखिरी रैली यूपी के बरेली में ही शाम छह बजकर पांच बजे करेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 बजे कर्नाटक के रंगप्पा सर्किल से अंबेडकर सर्किल तक रोड शो करेंगे। वहीं केरल में तीन बजे दूसरा रोड शो करेंगे। वहीं साढ़े चार बजे केरल में जनसभा ही करेंगे।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में सकरी और दुर्ग में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ बिहार के सुपौल में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम है। वही, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल के वायनाड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी।


न्यूज्ड हिंदी पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज:


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)