20 फरवरी 2020: आज की बड़ी खबरें | वायु प्रदूषण पर 27 फरवरी को कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी दिल्ली सरकार, समाधान पर होगी चर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


03:00 PM: UP भवन का घेराव करने गए जामिया छात्रों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया


10:30 AM: राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पेश करेंगे बजट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य का बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री अपना दूसरा बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने पिछली बार 2.32 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार बजट के किसानों, महिलाओं और युवाओं पर ही फोकस रहने की उम्मीद है। गहलोत ने 75 हजार नई नौकरियों का एलान किया था।


09:41 AM: बात बिहार की: प्रशांत किशोर की मुहिम की आज से होगी शुरुआत

‘बात बिहार की’ कार्यक्रम की शुरुआत आज से यानि 20 फरवरी से हो रही है। यह कार्यक्रम उन लोगों के पंजीकरण के साथ शुरू होगी, जो कार्यक्रम से जुड़कर, समान विचारधारा वाले लोगों के एक ऐसे समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं और जो अगले 10-15 वर्षों में बिहार को देश के शीर्ष 10 राज्यों में देखना चाहते हैं।


09:20 AM: तमिलनाडु: कंटेनर लॉरी और बस में टक्कर, 19 लोगों की मौत

तमिलनाडु में गुरुवार को दो विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। कोयम्बटूर से सेलम जा रहे एक कंटेनर लॉरी और बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही एक यात्री बस की गुरुवार तड़के हुई टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)