23 नवंबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: NCP की बैठक जारी, कुल 54 में से 48 विधायक पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


05:40 PM: अजित पवार के खास माने जाने वाले धनंजय मुंडे वाईबी चव्हाण सेंटर में हो रही एनसीपी की बैठक में पहुंचे।

NCP नेता धनंजय मुंडे वाईबी चव्हाण सेंटर में हो रही एनसीपी की बैठक में पहुंचे। धनंजय मुंडे को अजित पवार का खास माना जाता है और वह आज सुबह अजित पवार के साथ राजभवन भी गए थे।


12:45 PM: NCP विधायक राजेंद्र शिंगेन बोले- हमें चर्चा के लिए बुलाकर राजभवन ले जाया गया


NCP विधायक राजेंद्र शिंगेन ने बताया कि अजीत पवार ने मुझे कुछ चर्चा करने के लिए बुलाया था और वहां से मुझे अन्य विधायकों के साथ राजभवन ले जाया गया। इससे पहले कि हम समझ पाते शपथ समारोह पूरा हो गया। मैं पवार साहब के पास गया और उनसे कहा कि मैं आपके और पार्टी के साथ हूं।


12:39 PM: शरद पवार बोले- अजित पवार का निजी फैसला

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भाजपा के साध जाने का अजित पवार का पैसला उनका निजी फैसला था। फैसला पार्टी की विचार धारा के खिलाफ है। कुछ निर्दलीय विधायक हमारे साथ थे। मुझे अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक पता चला। हमें जो कार्रवाई करनी हैं, हम वो करेंगे।


12:30 PM: मुंबई में NCP, शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में शिवसेना-NCP की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शामिल नहीं हुई है। आखिरी समय में कांग्रेस ने किनारा कर लिया।


09:35 AM: महाराष्ट्र में सरकार गठन पर संजय राउत: अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया


09:10 AM: महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार गठन पर शरद पवार बोले- ये एनसीपी का फैसला नहीं


08:41 AM: पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद पर शपथ के लिए दी बधाई


08:33 AM: बीजेपी-एनसीपी ने महाराष्ट्र में बनाई सरकार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)