27 सितंबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: MSCB घोटाले में नाम आने के बाद NCP नेता अजित पवार ने विधायक पद से दिया इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:


07:30 PM:  महाराष्ट्र- MSCB घोटाले में नाम आने के बाद NCP नेता अजित पवार ने विधायक पद से दिया इस्तीफा


05:20 PM: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन बने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष


04:20 PM: वायुसेना का चीता हेलिकॉप्टर भूटान में क्रैश, 2 पायलट शहीद



03:15 PM: हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा के युवराज सिंह 17 हजार वोटों से जीते, बसपा उम्मीदवार की जमानत जब्त


01:35 PM: केरल की पाला विधानसभा सीट उपचुनाव में LDF ने दर्ज की जीत

केरल की पाला विधानसभा सीट पर एलडीएफ ने जीत हासिल कर ली है। एनडीएफ उम्मीदवार मनि सी कप्पन ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर एलडीएफ को 54137, यूडीएफ को 51194 और एनडीए को 18044 वोट मिले हैं।


01:20 PM: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शाम 4.15 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस


10:38 AM: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का आज आखिरी दिन, संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित


09:13 AM: NRC से बाहर रखे गए लोगों को भी मतदान का अधिकार होगा: चुनाव आयोग


8:55 AM: सूरत: व्यापारियों ने मार्केट में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की एंट्री पर लगाया बैन


8:40 AM: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: आज CBI कोर्ट के सामने पेश होंगे भाजपा नेता कल्याण सिंह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)