28 जुलाई 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: यूपी के बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से 1 की मौत, कई लापता

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रेड्डी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर विभिन्न नेताओं ने शोक जताया है। अन्य खबरों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ मासिक रेडियो कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करेंगे। सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।

इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से बेनिन, गाम्बिया और गिनी का दौरा करेंगे। यह पहला मौका होगा जब भारत का कोई राष्ट्र प्रमुख इन तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों का दौरा करेगा। 28 जुलाई से तीन अगस्त तक चलने वाला यह दौरा इन तीन देशों के साथ भारत के संबंधों को पुनर्जीवित करने के साथ ही इन्हें नयी दिशा भी देगा। इधर, मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में आज भी बारिश की संभावना जताई है।


देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:

11:35 AM: यूपी के बहराइच में सरयू नदी में नाव पलटने से 1 की मौत, कई लापता


11:05 AM: प. बंगाल के हुगली में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, पिछले हफ्ते TMC कार्यकर्ता भी मारा गया था

10:32 AM: हिमाचल प्रदेश- कुल्लू में श्रीखंड महादेव की यात्रा पर गए 3 लोगों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत

10:00 AM: उत्तर प्रदेश के मथुरा में नर्स के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार

9:28 AM: NIA ने टेरर फंडिंग को लेकर उत्तरी कश्मीरी के बारामुला में 4 जगहों पर मारे छापे

9:20 AM: तेलंगाना- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी का हैदराबाद में निधन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)