28 अक्टूबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला, कई घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

LIVE Updates:



04:45 PM: कश्मीर के सोपोर में ग्रेनेड हमला, कई घायल

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में बस स्टैंड के पास आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया है। हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है।


10:30 AM: शिवसेना ने आर्थिक मंदी पर मोदी सरकार को घेरा- कहा, संकट में है किसान


महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन द्वारा सरकार बनाने से पहले शिवसेना और भाजपा के बीच के रिश्ते सही नहीं दिख रहे हैं। शिवसेना ने केंद्र सरकार पर किसानों की अनदेखी करने और गलत नीतियां बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि आज कारोबार जगत में अगर दीवाली जैसा माहौल नहीं है तो इसकी एक वजह केंद्र सरकार ही है।


09:44 AM: बिहारः बेगूसराय में पति-पत्नी और बेटी की गोली मार हत्या

बिहार के बेगूसराय में रविवार रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल है। हत्या के पीछे आपसी रंजिश का मामला सामने आया है।


09:15 AM: दिल्ली: आनंद विहार में सुबह 7 बजे प्रदूषण का स्तर 358 रिकॉर्ड किया गया

दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया। आनंद विहार में आज सुबह 7 बजे का स्तर बेहद खराब रहा।


08:33 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड की ओर से कल यानि कि 29 से 31 अक्तूबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)