29 नवंबर 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: इराक में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी का इस्तीफे का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:े

LIVE Updates:


07:12 PM: इराक में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी का इस्तीफे का ऐलान

इराक में हफ्तों से जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने आखिरकार आज अपने पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।


05:40 PM: आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका- दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5 प्रतिशत


GDP के ताजा आंकड़ों ने सरकार की परेशानी एक बार फिर बढ़ा दी है। मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गया है। एक साल पहले यह 7 प्रतिशत थी जबकि पिछली तिमाही में यह 5 प्रतिशत थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें


05:00 PM: मलयाली लेखक अक्कित्तम अच्युतन नंबूदिरी को मिला इस साल का ज्ञानपीठ पुरस्कार

मशहूर गांधीवादी मलयालम लेखक अक्कित्तम अच्युतन नंबूदिरी (Akkitham Achuthan Namboodiri) को इस साल के ज्ञानपीठ पुरस्कार (Jnanpith Award) से नवाजा गया है। इससे पहले इन्हें 2017 में राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री पुरस्‍कार से सम्मानित किया था।


01:05 PM: प्रज्ञा ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- एक सांसद को सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहना गैर-कानूनी 

लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने वाले बयान पर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं। हालांकि उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा जोकि गैर-कानूनी है।


12:50 PM: किसी सांसद को आतंकवादी कहना, किसी महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज़्यादा बदतर है: निशिकांत दुबे

लोकसभा में भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “किसी सांसद को आतंकवादी कहना, किसी महिला को आतंकवादी कहना, महात्मा गांधी की हत्या से भी ज़्यादा बदतर है।”


10:00 AM: नई शिक्षा नीति अगले महीने कैबिनेट के सामने रखी जाएगी

इसरो के पूर्व अध्यक्ष के कस्तूरीरंगन ने बृहस्पतिवार को कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को अगले महीने मंत्रिमंडल के समक्ष रखे जाने की संभावना है।


09:40 AM: गृह मंत्रालय के मुताबिक सरकार ने उग्रवादी संगठन उल्फा पर 5 साल के लिए प्रतिबंध बढ़ा दिया

पूर्वोत्तर भारत के उग्रवादी संगठन उल्फा (United Liberation Front of Assam) पर जारी प्रतिबंध को गृह मंत्रालय ने 5 साल के लिए बढ़ा दिया है।


09:10 AM: कुलपति को हटाने की मांग को लेकर आज MHRD के बाहर प्रदर्शन करेंगे JNU के छात्र

जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्रों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर JNU के छात्र सड़कों पर उतर रहे हैं। कुलपति को हटाने की मांग को लेकर आज मानव संसाधन विकास मंत्रालय के बाहर छात्रों का प्रदर्शन होगा।


08:33 AM: दिल्ली में पिछले 55 दिनों में वायु गुणवत्ता सबसे अच्छी

पिछले दिनों मौसम में हुए आंशिक बदलाव का असर दिल्ली पर भी दिखाई दिया। हल्की बारिश और हवाओं के कारण दिल्ली में पिछले 55 दिनों में वायु गुणवत्ता सबसे अच्छी रही।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)