6 जुलाई 2019: आज की बड़ी खबरें | Breaking News: कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा सौंपा: कर्नाटक स्पीकर

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। वह यहां स्थित हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां से पौधारोपण अभियान ‘आनंद कानन’ की शुरूआत भी करेंगे। भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के एक दिन के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वह बीजेपी जिला कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर संगठन पर्व-सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगी। वर्ल्ड कप की बात करें तो आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच मैच आज हेडिंग्ले मैदान पर होना है। भारत पहले ही आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि श्रीलंका अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के परिणाम से अंतिम-4 पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन आत्मविश्वास के हिसाब से भारत के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है।


LIVE Updates:

3:05 PM: कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा सौंपा: कर्नाटक स्पीकर


2:30 PM: वर्ल्ड कप- श्रीलंका ने भारत से टॉस जीता, पहले बैटिंग का फैसला


2:20 PM: जम्मू-कश्मीर- रजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन



2:18 PM: बिहार- सुशील मोदी द्वारा दायर मानहानि के केस में राहुल गांधी को पटना कोर्ट से मिली जमानत


1:30 PM: अहमदाबाद- आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा मर्डर केस में पूर्व बीजेपी सांसद दीनू सोलंकी समेत 7 लोग दोषी घोषित, 11 जुलाई को फैसला


12:15 PM: पश्चिम बंगाल- आसनसोल में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज


11:08 AM: वाराणसी- PM मोदी ने की वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत


10:50 AM: वाराणसी- PM मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया


10:40 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, बीजेपी के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत


10:20 AM: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 की तीव्रता का भूकम्प


9:20 AM: बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के मानहानि के मामले में आज पटना कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी


9:15 AM: यूपी के मथुरा में तेज गति से जारी रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत


9:00 AM: दिल्ली में पेट्रोल में प्रति लीटर 2.45 और डीजल में प्रति लीटर 2.36 रुपये की बढ़ोत्तरी

 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)