पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 17 जनवरी (आईएएनएस)। पीलीभीत पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन से लड़कियों के अश्लील वीडियो और फोटोज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इन पीड़िताओं में से एक के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने बशीर खान इलाके के मोहम्मद तस्लीम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, पेशे से टीवी मैकेनिक तस्लीम फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप से लड़कियों के नंबर लेता था। उसके पास एक फेक आईडी से लिया हुआ सिम कार्ड भी था।
पीलीभीत कोतवाली थाने के एसएचओ श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ ने आगे कहा, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
–आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी