लेबनान: सरकार विरोधी प्रदर्शनों की वर्षगांठ पर हजारों लोग सड़कों पर उतरे

  • Follow Newsd Hindi On  

बेरूत, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान सरकार और वर्तमान शासक वर्ग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की पहली वर्षगांठ के मौके पर हजारों लोग बेरूत की सड़कों पर उतरे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने लेबनानी झंडे को लहराया और सत्तारूढ़ राजनीतिक वर्ग के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक मौजूदा नीतियों ने देश के आर्थिक हालात बदतर किए और देश पर 90 अरब डॉलर से अधिक का सार्वजनिक ऋण लादा।


प्रदर्शनकारियों ने देश की संपूर्ण राजनीतिक व्यवस्था को खत्म करने और एक स्वतंत्र सरकार के गठन की मांग की जो देश के हालातों को और बिगड़ने से बचा सके और देश में संरचनात्मक सुधार ला सके।

बता दें कि लेबनान अपने इतिहास के सबसे खराब आर्थिक और वित्तीय संकट से गुजर रहा है। इसके अलावा कोविड-19 महामारी और 4 अगस्त को हुए पोर्ट ऑफ बेरूत के विस्फोटों ने यहां की आर्थिक स्थिति को तबाह कर दिया है। हजारों कंपनियों के पास व्यवसाय नहीं है और बड़ी तादाद में लोग बेरोजगार हुए हैं।

विश्व बैंक द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 50 प्रतिशत से अधिक लेबनानी लोग ‘गरीब’ हो गए हैं।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)